सही विकल्प का चयन कीजिए :
(a) यदि स्थितिज ऊर्जा का शून्य अनन्त पर है, तो कक्षा में परिक्रमा करते किसी उपग्रह की कुल ऊर्जा इसकी गतिज/स्थितिज ऊर्जा का ऋणात्मक है।
(b) कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊंचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से अधिक/कम होती है।
Answers
Answered by
1
Answer:
please convert it into English..
....
Answered by
0
सही विकल्प का चयन a) गतिज ऊर्जा। b ) कम , हैं।
Explanation:
a) गतिज ऊर्जा।
किसी उपग्रह की कुल यांत्रिक ऊर्जा उसकी गतिज ऊर्जा और स्थितित ऊर्जा का योग होती है। अनंत पर गुरुत्वाकर्षण की ऊर्जा शून्य है। चूंकि उपग्रह प्रणाली एक बाध्य प्रणाली है इस कारण इसकी कुल ऊर्जा हमेशा गतिज ऊर्जा से ऋणात्मक होगी।
b ) कम
चूँकि उपग्रह को पहले ही पृथ्वी से बाहर ले जाया जा चुका है , इस कारण उसको केवल बाहरी गुरुत्वी प्रभाव से बाहर निकालने को ऊर्जा की आवश्यकता होगी। इस कारण यह किसी वस्तु को पृथ्वी से बाहर प्रेक्षित करने से कम होगी।
गतिज ऊर्जा को परिभाषित कीजिए और सूत्र की स्थापना कीजिए .
https://brainly.in/question/13342288
Similar questions