Science, asked by maahira17, 1 year ago

सही विकल्‍प का चयन करिए-

(क) पादपों में जल का परिवहन होता है
(i) जाइलम के द्वारा
(ii) फ्लोएम के द्वारा
(ii) र॒ध्रों के द्वारा
(iii) मूलसरोमों के द्वारा

(ख) मूलों द्वारा जल के अवशोषण की दर को बढ़ाया जा सकता है, उन्हें

(i) छाया में रखकर।
(ii) मंद प्रकाश में रखकर।
(iii) पंखे के नीचे रखकर।
(iv) पॉलीथीन की थैली से ढककर।

Answers

Answered by nikitasingh79
6

Answer:

(क)

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (i) जाइलम के द्वारा सही उत्तर है।

पादपों में जल का परिवहन जाइलम के द्वारा होता है ।

 

(ख)

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (iii) पंखे के नीचे रखकर सही उत्तर है।

मूलों द्वारा जल के अवशोषण की दर को बढ़ाया जा सकता है, उन्हें  पंखे के नीचे रखकर।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (जंतुओं और पादप में परिवहन ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13235238#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

कॉलम & में दी गई संरचनाओं का कॉलम 8 में दिए गए प्रक्रमों से मिलान कीजिए।

कॉलम A कॉलम B

(क) रंध्र (i) जल का अवशोषण

(ख) जाइलम (ii) वाष्पोत्सर्जन

(ग) मूल रोम (iii) भोजन का परिवहन

(घ) फ्लोएम (iv) जल का परिवहन

(v) कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण

https://brainly.in/question/13235343#

 

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(क) हृदय से रक्त का शरीर के सभी अंगों में परिवहन के द्वारा होता है।

(ख) हीमोग्लोबिन ___________ कोशिकाओं में पाया जाता है।

(ग) धमनियाँ ओर शिराएँ___________ के जाल द्वारा जुडी रहती है।

(घ) हृदय का लयबद्ध विस्तार और संकुचन______________ कहलाता हेै।

(च) मानव शरीर के प्रमुख उत्सर्जित उत्पाद ________________ है।

(छ) पसीने में जल और ____________ होता है।

(ज) वृक्‍क अपशिष्ट पदार्थों को द्रव रूप में बाहर निकालते हैं, जिसे हम _______________ कहते हैं।

(झ) वृक्षों में बहुत अधिक ऊँचाइयों तक जल पहुँचाने के कार्य में _______________द्वारा उत्पन्न चूषण अभिकर्षण बल सहायता करता हैं।

https://brainly.in/question/13235470#

Answered by Anonymous
4

Explanation:

उत्तर. (क) (I) जाइलम के द्वारा, (ख) (Iii) पंखे के नीचे रखकर

Similar questions