सहायक अध्यापक पद के लिए पत्र शैली में शिक्षा-निदेशक के नाम एक आवेदन-पत्र लिखिए ।
Answers
Answer:
Gyanji Ruk jao yaar
an Indo-European language that is derived from Sanskrit and is written in the Devanagari script. It is the most widely spoken language of north and central India and is one of the official languages of India
संस्कृत से व्युत्पन्न एवं देवनागरी लिपि में लिखित भारत-यूरोपीय मूल की एक भाषा; हिंदी, यह मुख्यतः उत्तर तथा मध्य भारत में बोली जाती है एवं भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक है
Date
सोमवार , ओक्टबर 26, 2016 : 3.45 AM
विषय : शिक्षा निदेशक को छात्रवृत्ति हेतु एक आवेदन पत्र
महोदय,
एक सप्ताह पहले रक्षामंत्रालय की तरफ से दैनिक हिंदी समाचार पत्र 'राजस्थान पत्रिका में गरीब विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। मैं भी छात्रवृत्ति हेतु अपना आवेदन पत्र इस प्रकार प्रस्तुत कर रहा महोदय! मैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर, जयपुर में 11वीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे पिताजी का निधन हो चुका है। और माताजी सदा बीमार रहती है। घर का खर्च तो रिश्तेदारों दी जाने वाली आर्थिक सहायता के कारण किसी तरह से चल जाता है। हमारे परिवार में 6 सदस्य है। मैं ही सबnभाई बहनों में सबसे बड़ा हूँ। इस कारण से मैं पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हूँ। परिणामस्वरूप मेरा अध्ययन कार्य अच्छे से नहीं हो पाता है।
अतएव आपसे सादर प्रार्थना है कि आप मुझे यथाशीघ्र छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें। जिससे में अपना अध्ययन अच्छे से कर सकूँ।
सधन्यवाद।
-मनोज