Hindi, asked by kolirohit885, 2 months ago

"सहायता करने
प्रश्न 7. आपके या आपके परिवार में किसी ऐसी घटना का वर्णन कीजिए जिसमें 'भलाई का फल भलाई मिलता है का
अनुभव हुआ हो।
(4)​

Answers

Answered by bhatiamona
27

आपके या आपके परिवार में किसी ऐसी घटना का वर्णन कीजिए जिसमें 'भलाई का फल भलाई मिलता है का अनुभव हुआ हो।

मेरे जीवन में ऐसी घटना हुई है जिस अनुभव में मुझे समझ आया कि भलाई का फल भलाई मिलता | जीवन में में जब हम किसी की भलाई करते है तब हमें भी उसके बदले में भलाई ही मिलती है |

एक बार मैं अपनी परीक्षा देने जा रहा था , रास्ते में महिला लिफ्ट मांग रही रही | उसका बेटा बहुत बहुत बीमार था , वह महिला मदद मांग रही थी | मैं उस महिला की मदद की और उसे अस्पताल लेकर गया | मेरे मन में एक बार भी ख्याल नहीं आया मेरी परीक्षा है | मेरे मन में एक ह ख्याल था उस महिला की मदद करना |

बाद में जब मुझे खबर मिली जिस परीक्षा के लिए मैं जा रहा था वह परीक्षा ही रद्द हो गई थी |  उस दिन मुझे महसूस हुआ कि भगवान ने मेरा भी भला कर दिया | वह परीक्षा कुछ दिनों के बाद हुई और मैंने वह परीक्षा अच्छे नम्बरों से पास की |  हब हम जीवन में किसी व्यक्ति का भला करते है , तब हमारा भी भला ही होता है |

Answered by aryan763434
0

Answer:

daagjaszff gsshsffs sav

Similar questions