Hindi, asked by kimberlyvaz1771, 9 months ago

सहपाठी का मूल शब्द और उपसर्ग अलग करो

Answers

Answered by shishir303
1

सहपाठी शब्द में उपसर्ग और मूल शब्द अलग-अलग इस प्रकार होगा....

सहपाठी ► सह (उपसर्ग) + पाठी (मूल शब्द)

सह उपसर्ग वाले कुछ अन्य शब्द...

सहयोग ▬ सह + योग

सहकर्मी ▬ सह + कर्मी

सहजन ▬ सह + जन

सहचर ▬ सह + चर

उपसर्ग : उपसर्ग (Prefix) वो शब्दांश होते हैं जो दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं। किसी शब्द के आरंभ कोई और शब्द लगा दिया जाता है तो उस शब्द का अर्थ ही बदल जाता है। उस आरंभिक शब्द को बाद वाले शब्द का उपसर्ग (Prefix) कहते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

निम्नलिखित शब्द में से मूल शब्द और उपसर्ग को अलग कीजिए--उपहार, बदनाम, आजन्म, अधोगति, पराधीन, बाकायदा, प्रत्यक्ष, निडर  

https://brainly.in/question/20239755

..........................................................................................................................................

निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग और मूल शब्द छाँटकर लिखो-  

1. अतिरिक्त  

10. अपशब्द  

2. अभिषेक  

11. उपग्रह  

3. सम्मुख  

https://brainly.in/question/21849445

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kundurina54
0

ANS - सह , पाठी

Explanation:

सहपाठी= सह-उपसर्ग

पाठी-मूल शब्द

Similar questions