Hindi, asked by singhbhagwatnirbhay, 4 months ago

सज्जन पिता का गुणवान पुत्र - बुरी संगति में फंसना - पिता को दुख - उपदेशों का असर नहीं - पिता का बाजार ---आम खरीदना - साथ में एक सड़ा हुआ आम भी लाना - पुत्र को बुलाना - उन आमों के साथ सड़ा आम रखने के लिए कहना - दूसरे दिन आम खाने के लिए कहना - कई आम गलना - पुत्र पर असर - पिता की सलाह - ‘कहानी से सीख -

Answers

Answered by bhatiamona
121

कहानी लेखन :

यह कहानी एक लड़के की है जो बुरी संगती में पड़ जाता था | श्याम अभी दसवीं कक्षा में पढ़ता था | उसके बहुत मेहनत करके उसे स्कूल भेजते थे | अपने बेटे से उन्हें बहुत उम्मीद थी |

 उसके पिता सज्जन पिता थे | श्याम स्कूल के कुछ बच्चों के साथ बुरी संगती में पड़ जाता है | उसके पिता को यह जान कर बहुत दुःख होता है कि , श्याम बुरी संगती में पड़ गया है | पिता के द्वारा समझाने पर उसे कुछ समझ नहीं आता है | पिता श्याम को समझाने के लिए एक योजना बनाता है |

पिता एक बाजार से बहुत सारे आन लेकर आते है , और साथ में एक सड़ा हुआ आम भी लेकर आते है | पुत्र को बुला कर अच्छे आमों के साथ एक सड़ा हुआ आम भी साथ में रखने को कहते है | श्याम ऐसा ही करता है जैसे उसके पिता उसे कहते है | दूसरे दिन पिता पुत्र को आम खाने के लिए कहते है कि पुत्र आम देखता है और बोलता है , पिता जी सारे आम खराब हो गए है | एक आम की वजह से सारे आप सड़ गए है |

सड़े हुए आप को देखकर पुत्र को असर हुआ | पिता जी ने समझाया कि एक आम खराब होने से सारे खराब हो गए | इसी प्रकार बुरी संगती व्यक्ति को खराब कर देती है | तुम्हें अच्छी संगती का साथ करना है | तुम अब समझ गए हो , इसलिए अब अच्छी संगीत का साथ करना | श्याम को बात समझ आ गई |

सीख : हमें बुरी संगती में कभी संगती पड़ना चाहिए | बुरी संगती जीवन खराब कर देती है |

Answered by manesandeep712
10

Explanation:

सज्जन पिता का गुणवान पुत्र - बुरी संगति में फंसना - पिता को दुख - उपदेशों का असर नहीं - पिता का बाजार ---आम खरीदना - साथ में एक सड़ा हुआ आम भी लाना - पुत्र को बुलाना - उन आमों के साथ सड़ा आम रखने के लिए कहना - दूसरे दिन आम खाने के लिए कहना - कई आम गलना - पुत्र पर असर - पिता की सलाह - ‘कहानी से सीख -

Similar questions