सजावट कौन सी संज्ञा है
Answers
Answered by
19
Answer:
भाववाचक संज्ञा
Explanation:
ʜᴏᴘᴇ ɪᴛ ʜᴇʟᴘs ᴜ ᴍᴀᴛᴇ
Answered by
0
सजावट भाववाचक संज्ञा है।
- सजावट भाववाचक संज्ञा है क्योंकि इस शब्द से सजाने या सजने का भाव प्रकट होता है।
- संज्ञा - किसी वस्तु, प्राणी या मनुष्य में नाम को संज्ञा कहते है।
- संज्ञा के भेद : व्यक्ति वाचक संज्ञा, भाव वाचक संज्ञा, जाति वाचक संज्ञा, द्रव्य वाचक संज्ञा आदि।
- जिन शब्दों से पदार्थों के गुण,दोष , धर्म दशा या भाव का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते है। उदाहरण में लिए खटास, मिठास, मोटापा, प्यास, भूख आदि।
- आम में मिठास है । इस वाक्य में मिठास भाववाचक संज्ञा है।
- इमली में खटास है। इस वाक्य में खटास भाववाचक संज्ञा है।
- पानी दे दो, मुझे बहुत प्यास लगी है इस वाक्य में प्यास भाववाचक संज्ञा है।
- चोरी करना अच्छी बात नहीं होती। इस वाक्य में चोरी भाववाचक संज्ञा है।
- तुम बताओ तुम्हारा धर्म क्या है ? यहां धर्म , भाववाचक संज्ञा है।
- सोनू और मीनू में गहरी मित्रता थी। विद्यालय में सभी उनकी मित्रता का उदाहरण देते थे। मित्रता भाववाचक संज्ञा है।
- शिरीन को अपने बेटे का दाखिला किसी अच्छे स्कूल में करवाना था, जिसके कारण वह दिनभर सभी विद्यालयों का निरीक्षण करता रह तथा उसे थकावट हो गई। इस वाक्य में थकावट भाववाचक संज्ञा है।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/20505976?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question
Similar questions