Sajjan ki tulna Sone se kyu ki gai hai
Answers
Answered by
3
सज्जन की तुलना सोने से इसलिए की गई है, क्योंकि सोना को कितनी बार तोड़ा जाए फिर भी उसे जोड़ा जा सकता है।
सोने में अनेक गुण होते हैं, उस पर किसी बाहरी अशुद्धि का असर नहीं होता और सोना शुद्धता की पहचान होता है। उसी तरह सज्जनों का आचरण भी सोने के समान होता है। उनका आचरण भी एकदम शुद्ध होता है।
वह सोने की भांति हजार बार टूटकर भी पुनः जुड़ जाते हैं। वह उन पर बाहरी बुराइयों और कोई असर नहीं होता। सज्जन व्यक्ति सौ बार टूट कर भी हार कर हिम्मत नहीं हारते हैं और हमेशा अपने प्रयास में लगे रहते हैं। वह सदैव अच्छाई ही फैलाते हैं, जिस तरह सोना सबको प्रिया होता है, उसी तरह सज्जन सबको प्रिय होते हैं।
Similar questions