Science, asked by priyankamina1997, 4 months ago

सक्रिय तारों पर बैठी चिड़िया को करंट नहीं लगता परंतु उन्हीं तारों पर बैठे व्यक्ति को करंट लग जाता है क्यों​

Answers

Answered by ishani79
1

Answer:

करंट का झटका लगने के लिये परिपथ( circuit) का पुरा होना आवश्यक है। तारों पर बैठी चिड़िया केवल एक ही तार पर बैठी होती है, अन्य तारों के सम्पर्क में नही आती तो परिपथ पुरा नही हो पाता। वहीं यदि व्यक्ति तारों पर बैठे तो उसका सम्पर्क अन्य तारों से होगा और electrons को बहने के लिये पुर्ण परिपथ मिल जाएगा, और वह करंट महसूस करेगा।

Explanation:

इलेक्ट्रान का प्रवाह आमतौर पर काम अवरोध वाले परिपथ से होता है। चिड़िया के शरीर के मुकाबले तार में गतिरोध या अवरोध काम होता है तो, तो अधिकतर इलेक्ट्रॉन तार से बहेंगें और एक ही तार के तो बिन्दुओं के बीच विभव अन्तर (potential difference) नही होता, इस लिए चिड़िया को करंट नही लगता।

करंट लगने के लिए परिपथ( circuit) का पुरा होना आवश्यक होता है

Similar questions