Hindi, asked by vk331352, 7 months ago

सलीम ने लोगों की किस भूल की तरफ ध्यान आकर्षित किया है जंगल पहाड़ झरना और आप शाहरुख को वह किस नजर से देखने को उचित मानते हैं​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

सलीम अली की दृष्टि में मनुष्य यह भूल करते हैं कि वह लोग पक्षियों, जंगलों ,पहाड़ों -झरने नदियों जानवरों आदि को आदमी की निगाह से देखते हैं ।

  • उन्होंने इस भूल को इसलिए भूल कहा है क्योंकि मनुष्य पक्षियों नदियों झरनों आदि को इस दृष्टि से देखता है कि इससे उसका कितना स्वास्थ्य पूरा होगा या कितना उसे लाभ प्राप्त होगा।
  • सलीम अली अपने मनोरंजन के लिए पक्षी कलरव अथवा अपनी मधुर आवाज के माध्यम से जिन भावनाओं को व्यक्त करते हैं ।उन्हें सुनकर मनुष्य रोमांच का आनंद ले सकता है।
  • सलीम अली ने प्रकृति और पक्षियों के संरक्षण के लिए अपनी जो दुनिया गढी उनको करने में उसकी जीवन साथी उसकी पत्नी तहमीना ने काफी सहयोग किया था । जिस कारण ही सलीम अली पक्षीयों के संरक्षण के लिए अपनी एक अलग दुनिया गढ पाए ।

For more questions

https://brainly.in/question/20657140

https://brainly.in/question/21852605

#SPJ1

Similar questions