Salim Ali pakshiyon ko kis Nazar Se dekhte hain? Class 9 hindi savale sapno ki yaad.
Answers
Explanation:
वर्षों पूर्व, खुद सालिम अली ने कहा था कि लोग पक्षियों को आदमी की नज़र से देखना चाहते हैं। यह उनकी भूल है, ठीक उसी तरह, जैसे जंगलों और पहाड़ों, झरनों और आबशारों को वो प्रकृति की नज़र से नहीं, आदमी की नजर से देखने को उत्सुक रहते हैं।
Aditya Ahir
सलीम अली पक्षियों को उनकी ही नजर से देखना चाहते है।
- "सांवले सपनों की याद में " इस निबंध में सलीम अली को पक्षी प्रेमी बताया गया है। सलीम अली कहते है कि लोग पक्षियों को इंसान की नजर से देखते है लेकिन यह सही नहीं है।
- सलीम अली को पक्षियों से बहुत प्रेम था , वे उन्हें उनकी ही नजर से देखते थे, उनकी देखभाल करते थे। उनकी भाषा समझने का प्रयत्न करते थे। वे अपना पूरा जीवन पक्षियों कि सेवा करते रहे।
- वे कहते है कि मनुष्य पक्षियों की बोली नहीं समझता इसलिए वह पक्षियो की भावना नहीं समझता, पक्षी अपनी मीठी बोली से अपनी भावनाएं प्रकट करते है।