Hindi, asked by mdazfaralmtupam1685, 3 days ago

समाचार पत्र के लाभ हानियां

Answers

Answered by aapatel264
1

समाचार पत्रों के लाभ:

1. समाचार पत्र को रोज़ पढ़ने से रोज़ खबर मिलती है और इंसान को पूरी दुनिया के बारे में जानकारी मिलती है.

2. समाचार पत्र को पढ़ने से भाषा का भी सुधार होता है.

3. समाचार पत्र में कहानिया, चुटकुले पढ़ने को मिलती है.

4. देश-विदेश के बारे में पता चल जाता है.

5. समाचार पत्र शिक्षा का साधन बी है पेपर के रिजल्ट और जॉब्स का पता चलता है.

6. समाचार पत्र में हम विज्ञापन भी दे सकते है.

समाचार पत्र के हानियां:

1. कई बार समाचार पत्र में गलत कामों की खबर को छुपा देते है.

2. समाचार पत्र में लोग कई बार गलत खबर छाप देते है.

3. समाचार पत्र में कई बार अच्छी खबर नहीं छापी जाती.

Similar questions