समाचार पत्र में अपनी कविता छपवाने हेतु एडीटर को पत्र लिखो
Answers
Answered by
2
संपादक को पत्र कुछ ऐसे लिखें:
संपादक महोदय,
जनसत्ता समाचार पत्र,
लखनऊ
12 जनवरी, 2020
विषय: समाचार पत्र में कविता प्रकाशित कराने हेतु
मान्यवर,
मैं बहुत विनम्रता से कहना चाहता हूं कि मैं आपका अख़बार नियमित रूप से पढ़ता हूं। आपका समाचार पत्र विभिन्न प्रदेशों में पढ़ा जाता है।
मैं एक छात्र हूं तथा मुझे कविताएं लिखने का शौक रहा है। मैंने अभी तक बहुत सी कविताएं लिखी है। कई पत्रिकाओं में मेरी कविता प्रकाशित हुई है। आपके समाचार पत्र में भी कविताओं का खंड है। में आपके समाचार पत्र में अपनी कविताएं प्रकाशित कराना चाहता हूं।
अतः इस पत्र के साथ संलग्न कविता 'मानव का दर्शन ' अपने अख़बार ने प्रकाशित करें। मै इसके लिए आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
रमेश शाह,
लखनऊ
Similar questions