Hindi, asked by shreya198759, 3 months ago

समाचार पत्र में भ्रष्टाचार के प्रति आक्रोश क्या साबित करता है ?
Class 8 Hindi​

Answers

Answered by archanabhandari030
2

Answer:

भ्रष्टाचार आदि के विरुद्ध आक्रोश प्रकट करना यह प्रमाणित करता है कि हम अब भी सेवा, ईमानदारी, सच्चाई और आध्यात्मिकता को महत्त्व देते हैं और उन्हें अच्छा समझते हैं। समाज में ऐसे लोगों की प्रतिष्ठा कम करना जो गलत तरीके से धन और मान कमाते हैं, भी यह प्रदर्शित करता है कि हम भ्रष्टाचार के विरुद्ध हैं।

Explanation:

  1. भ्रष्टाचार आदि के विरुद्ध आक्रोश प्रकट करना यह प्रमाणित करता है कि हम अब भी सेवा, ईमानदारी, सच्चाई और आध्यात्मिकता को महत्त्व देते हैं और उन्हें अच्छा समझते हैं। समाज में ऐसे लोगों की प्रतिष्ठा कम करना जो गलत तरीके से धन और मान कमाते हैं, भी यह प्रदर्शित करता है कि हम भ्रष्टाचार के विरुद्ध हैं।
Answered by XxIndianpilotxX
2

Answer:

समाचार पत्रों में जो भ्रष्टाचार के प्रति इतना आक्रोश है, वह यही साबित करता है कि हम एेसी चीज़ों को गलत समझते हैं और समाज में उन तत्वों की प्रतिष्ठा कम करना चाहते हैं जो गलत तरीके से धन या मान संग्रह करते हैं। दोषों का पर्दाफाश करना बुरी बात नहीं है।

Explanation:

I HOPE THAT IT'S HELPFUL FOR YOU.

Attachments:
Similar questions