Hindi, asked by chandr49, 7 months ago

समाचार पत्र पढ़ना भाषा का कौन सा रूप है​

Answers

Answered by shishir303
1

समाचार पढ़ना भाषा का लिखित रूप होता है।

व्याख्या :

भाषा के दो रूप होते हैं...

लिखित एवं मौखिक।

भाषा के मौखिक रूप द्वारा अपनी बात दूसरों को बोलकर पहुंचाई जाती है, और सुनने वाला उसे सुनकर समझता है। जैसे आपस में बातचीत करना, टेलीफोन पर, मोबाइल पर बातचीत करना, गाना गाना, समाचार सुनाना आदि.

भाषा के लिखित रूप द्वारा अपनी बात लिखकर दूसरों तक पहुंचाई जाती है और दूसरा व्यक्ति उसे पढ़कर समझता है। जैसे समाचार-पत्र, पत्रिकाएं, पुस्तक, कंप्यूटर आदि।

समाचार पत्र में समाचार पढ़ना भी भाषा का लिखित रूप है, क्योंकि समाचार को पढ़कर समझा जाता है।

Similar questions