Geography, asked by jhalaram60, 1 month ago

समाज के किस क्षेत्र में समानता स्थापित करने के लिए लोकतंत्र आवश्यक है ​

Answers

Answered by nainathakur37wwcom
4

Answer:

समाज के सामाजिक क्षेत्र में समानता स्थापित करने के लिए लोकतंत्र आवश्यक है

Answered by sadafsiddqui
0

सामाजिक सन्दर्भों में समानता का अर्थ किसी समाज की उस स्थिति से है जिसमें उस समाज के सभी लोग समान (अलग-अलग नहीं) अधिकार या प्रतिष्ठा (status) रखते हैं।

सामाजिक समानता के लिए 'कानून के सामने समान अधिकार' एक न्यूनतम आवश्यकता है जिसके अन्तर्गत सुरक्षा, मतदान का अधिकार, भाषण की स्वतंत्रता, एकत्र होने की स्वतंत्रता, सम्पत्ति अधिकार, सामाजिक वस्तुओं एवं सेवाओं पर समान पहुँच (access) आदि आते हैं। सामाजिक समानता में स्वास्थ्य समानता, आर्थिक समानता, तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा भी आतीं हैं।

इसके अलावा समान अवसर तथा समान दायित्व भी इसके अन्तर्गत आता है।

Similar questions