समाज किसे कहते है उनके पकार लिखिए
Answers
Answer:
दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक समूह को समास कहते हैं | समास शब्द का शाब्दिक अर्थ संक्षेप होता है, समास प्रक्रिया में शब्दों का संक्षिप्तिकरण किया जाता है | अतः यह भी कहा जा सकता है कि, कम से कम शब्दों में अधिक अर्थ प्रकट करने वाले शब्दों के सार्थक समूह को समास कहते हैं | जैसे-
चरणकमल - कमल के समान चरण
समास मुख्य छः (6) प्रकार के होते हैं |
अव्ययीभाव समास (Adverbial Compound)
तत्पुरुष समास (Determinative Compound)
कर्मधारय समास (Appositional Compound)
द्विगु समास (Numeral Compound)
द्वन्द समास (Copulative Compound)
बहुव्रीहि समास (Attributive Compound
समाज (society) एक से अधिक लोगों के समुदायों से मिलकर बने एक वृहद समूह को कहते हैं जिसमें सभी व्यक्ति मानवीय क्रियाकलाप करते हैं। मानवीय क्रियाकलाप में आचरण, सामाजिक सुरक्षा और निर्वाह आदि की क्रियाएं सम्मिलित होती हैं।
Explanation:
सामान्य भू-भाग
सामान्य भाषा
सामान्य संस्कृति
एक विशिष्ट नाम
अन्तर्विवाह
आर्थिक आत्मनिर्भरता
सामान्य धर्म
सामान्य निषेध