समाज में बदलाव लाने के लिए हमें क्या करना होगा
Answers
हम कोई भी कार्य करते हैं तो अपने से बड़े या संपन्न लोगों के द्वारा किए गए काम का ही अनुशरण करते हैं। इसीलिए यह कहने में कोई अचरज नहीं है कि समाज की दशा अब संपन्न लोगों के हाथों में हैं। उक्त विचार आर्यिका आदित्य मति माता ने शुक्रवार को वर्धमान कॉलोनी स्थित जैन मंदिर परिसर में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि सामाजिक रीतियों को बदलने का साहस सबसे पहले धनवान व बलवान ही करते हैं। फिर उनको देखकर अन्य लोग भी वैसा करने का प्रयास करते हैं। धीरे धीरे वो फिर एक परंपरा बन जाती है ।जबकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए संपन्न लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब धर्म भी मिलावटी हो गया है, लोग धर्म के मर्म को समझे बिना ही अपने आपको धर्मात्मा कहते हैं। आचार्य करते हैं गृहस्थ में रहकर भी व्रतों का पालन करके मनुष्य उच्च गति को प्राप्त कर सकता है। हर व्यक्ति का पहला धर्म यही है कि वह स्वच्छ समाज के निर्माण में प्रतिदिन प्रयास करे। कषायों को जीतकर इंद्रियों को वश में करने वाला ही जगत पूज्य बन जाता है।
Explanation:
WE HAVE TO HELP THEM.
MEANS