Hindi, asked by krashiMishra, 9 months ago

समाज में महिलाओं को उचित गरिमा दिलाने हेतु आप कौन-कौन से प्रयास कर सकते हैं​

Answers

Answered by Anonymous
45

\huge\mathfrak\red{प्रश्न!}

समाज में महिलाओं को उचित गरिमा दिलाने हेतु आप कौन कौन से प्रयास कर सकते हैं?

\huge\mathfrak\green{उत्तर!}

समाज में महिलाओं को उचित गरिमा दिलाने हेतु हम निम्नलिखित प्रयास कर सकते हैं-

1) हम स्वयं भी नारी का सम्मान करें एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

2) स्त्री-शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं।

3) उसके मान-सम्मान का ध्यान रखना चाहिए।

4) समाज की पुरुष-प्रधान सोच को बदलने हेतु प्रयास कर सकते हैं।

5) दहेज एवं नारी-शोषण का विरोध कर उन्हें उचित गरिमा दिला सकते हैं।

Answered by mayankkothari15206
3

Answer:

समाज में महिलाओं को उचित गरिमा दिलाने हेतु सबसे पहले उन्हें शिक्षित बनाना जरूरी है। जब तक महिलाएं शिक्षित नहीं होंगी वे न तो अपना विकास कर सकती है और न ही देश की प्रगति में अपना सहयोग दे पाएंगी और न ही उनमें आत्मविश्वास पैदा हो पाएगा। किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के प्रभावी होने के लिए उसमें आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है।नारी को पुरुष के समान अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए समाज को जागरुक किया जाना चाहिए। महिलाएं किसी भी मायने में पुरुष से कम नहीं है। महिलाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न उपायों एवं कौशल का ज्ञान कराना चाहिए जिससे वह अपनी रक्षा स्वयं करने में समर्थ हो जाएंगी। महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार द्वारा बनाई गई सभी योजनाओं को लागू करवाने की कोशिश करनी चाहिए और हर एक महिला को उसका फायदा मिलना चाहिए। हमें यह भी याद रखना चाहिए कि यदि महिलाएं विकसित और उन्नत नहीं है तो देश के उज्जवल भविष्य की कामना नहीं की जा सकती।

Explanation:

Similar questions