समाज और देश का प्यार कहां से पैदा होता है क) घर से ख) स्कूल से
Answers
Answer:
समाज और देश का प्यार कहां से पैदा होता है क) घर से ख) स्कूल से जवाब स्कूल से
Answer:
समाज और देश का प्यार क) घर से पैदा होता है
भारतीय समाज दुनिया के सबसे जटिल समाजों में एक है. इसमें कई धर्म, जाति, भाषा, नस्ल के लोग बिलकुल अलग-अलग तरह के भौगोलिक भू-भाग में रहते हैं. उनकी संस्कृतियां अलग हैं, लोक-व्यवहार अलग हैं. इतनी विभिन्नता वाले समाज को कैसे समझा जाये, यह एक जटिल सवाल है.
Explanation:
इतनी विभिन्नता वाले समाज को कैसे समझा जाये, यह एक जटिल सवाल है. यदि समझने का मकसद एक बेहतर समाज बनाने की कल्पना भी हो, तो प्रश्न और भी पेचीदा हो जाता है. वर्तमान स्वरूप में हमारे विश्वविद्यालयों में जिस समाजशास्त्र की पढ़ाई होती है, उससे सामाजिक परिवर्तन का शायद ही कोई वास्ता है. आम तौर पर हम पश्चिम से लिये हुए सिद्धांतों के माध्यम से ही अपने समाज को समझने की कोशिश करते हैं.