समाज शब्द का लिंग कौन सा है
Answers
Explanation:
आपका प्रश्न है समाज शब्द में कौन सा लिंग है मित्रों समाज सभ्य है पुलिंग है और यह प्रकार से यह भी कहा जा सकता है कि समूहवाचक संज्ञा के अंतर्गत आने वाले शब्द हमेशा पुलिंग होते हैं जैसे मंडल समाज दल समूह सभा वर्ग आदि शब्द है पुलिंग शब्द धन्यवाद
Answer:
Concept:
लिंग शब्द को संस्कृत भाषा के एक शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ 'चिह्न' या 'निशान' होता है। संज्ञा के जिस शब्द रूप से यह पता चलता हो की वह पुरुष जाति है या स्त्री जाति है उसे लिंग कहते है।
Find:
समाज शब्द का लिंग कौन सा है
Given:
समाज शब्द का लिंग कौन सा है
Explanation:
समाज शब्द का लिंग पुलिंग है|
पुलिंग -
जिन संज्ञा शब्दों से पुरुष जाति का बोध होता है, उसे पुलिंग कहते है।
जैसे :
सजीव पदार्थ: कुत्ता, बालक, खटमल, पिता, राजा, घोड़ा, बन्दर, हंस, बकरा, लड़का इत्यादि।
निर्जीव पदार्थ : मकान, फूल, नाटक, लोहा, चश्मा इत्यादि ।
भाव: दुःख, लगाव, इत्यादि ।
पुल्लिंग शब्दों के उदाहरण
कुछ शब्द हमेशा पुल्लिंग रहते है।
जैसे :-
1. खटमल, भेड़ीया, खरगोश, चीता, मच्छर, पक्षी, आदि ।
2. समूहवाचक संज्ञा : मण्डल, समाज, दल, समूह, वर्ग आदि ।
3. भारी वस्तुएं : जूता, रस्सा, लोटा, पहाड़ आदि।
4. दिनों के नाम: सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शनिवार, रविवार आदि। वीरवार, शुक्रवार,
5 महीनो के नाम: फरवरी, मार्च, चैत, वैशाख आदि ।
#SPJ3