Art, asked by sunnyku269, 4 months ago

समाजशास्त्र का जन्म किस देश में हुआ ?​

Answers

Answered by asajaysingh12890
9

Answer:

उनका जन्म दक्षिण पश्चिम फ़्रांस के मॉन्टपैलिए नगर में 1798 में हुआ था. समाजशास्त्र लोगों, समुदायों और समाजों के जीवन का अध्ययन है.

please mark me as brainlist!!!!!

Answered by bhatiamona
1

समाजशास्त्र का जन्म किस देश में हुआ ?

समाजशास्त्र का जन्म 'फ्रांस' देश में हुआ।

व्याख्या :

समाजशास्त्र के जनक के रूप में फ्रांस के समाजशास्त्री ऑगस्त काम्टे का नाम प्रमुख है। 19वीं शताब्दी के प्रारंभ में फ्रांस के विचारक ऑगस्त काम्टे ने समाजशास्त्र  शब्द को प्रतिपादित किया। आरंभ में उन्होंने इसका नाम सामाजिक भौतिकी रखा था। 1838 में इसका नाम बदलकर समाजशास्त्र रखा गया।

ऑगस्त काम्टे को ही और समाजशास्त्र का जनक माना जाता है।

बाद में समाजशास्त्र को एक विषय के रूप में विकसित करने के लिए दुर्खीम, स्पेंसर तथा मैक्स वेवर जैसे विद्वानों का काफी योगदान रहा है।

Similar questions