Hindi, asked by MSAZHAR, 1 year ago

समास एवं अलंकार विस्तारपूर्वक बताइए?

Answers

Answered by TheRose
14
समास का शाब्दिक अर्थ है – ‘संक्षेप’| दो या दो से अधिक शब्द मिलकर किसी अन्य नए शब्द की रचना करते है ,उसे समास कहते है अर्थात दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने नए अथवा सार्थक शब्द को समास कहते है
दूसरे शब्दों में – जो शब्द दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनाया जाता है ,उसे समास कहते है|जैसे
1. स्नान के लिए गृह = स्नानगृह
2. दश है जिसके आनन में = दशानन
3. राजा का पुत्र = राजपुत्र
4. घोड़े पर सवार = घुड़सवार
इनमे दो शब्द (पद ) है , पहले पद को पूर्वपद और दूसरे पद को उत्तरपद कहते हैं |

समास के प्रकार

समास के चार प्रकार है
1. तत्पुरुष समास
2. बहुव्रीहि समास
3. द्वंद्व समास
4. अव्ययीभाव समास

1. तत्पुरुष समास किसे कहते है
जिस समास का दूसरा पद अथवा उत्तरपद प्रधान हो और पहला यानि पूर्वपद गौण होता है ,उसे तत्पुरुष समास कहते है |जैसे –
देशवासी = देश का वासी
राजकुमार = राजा का कुमार
दानवीर = दान में वीर
सरसिज = सर में उत्पन्न
शरणागत = शरण में गत
आपबीती = आप पर बीती

विभक्तियों के नाम के अनुसार तत्पुरुष समास के छह भेद हैं-
1. कर्म तत्पुरुष (शरणागत – शरण को आया हुआ)
2. करण तत्पुरुष (तुलसीकृत – तुलसी द्वारा कृत)
3. संप्रदान तत्पुरुष (देश-भक्ति – देश के लिए भक्ति)
4. अपादान तत्पुरुष (पथभ्रष्ट – पथ से भ्रष्ट)
5. संबंध तत्पुरुष (आपबीती – अपने पर बीती )
6. अधिकरण तत्पुरुष ( राजपुरुष – राजा का पुरुष)

Answered by Anonymous
8
समास - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनता है , उसे समास कहते है ।

समास के भेद -

★ तत्पुरुष समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो ।
उदहारण - रसोईघर - रसोई के लिए घर ।

★ कर्मधारय समास - जिस समास में उपमेय उपमान या विशेषण विशेष्य में तुलना की जाए ।
उदहारण - चंद्रमुखी - चंद्र के समान मुख ।

★ अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद अव्यय हो । उदहारण -घरोघर - हर घर ।

★ द्विगु समास - जिस समास में पहला पद संख्यावाची हो ।
उदहारण - त्रिलोचन - तीन आखों का समाहार।

★ बहुव्रीहि समास -जहाँ कोई अन्य पद प्रधान हो। उदहारण - दामोदर - चोड़ा उदर है जिसका (गणेश) ।

★ द्वंद्व समास -जिस समास में दोनों ही पद प्रधान हो । उदहारण - माता पिता
Similar questions