समास विग्रह 1) अनदेखी 2) कृष्ण सपॆ 3) अनादर 4) जल प्रवाह 5) कापुरुष
Answers
1) na dekhi (nan tatpurush)
2) Krishna hai jo sarp (karmadharaya samas)
3) na adar (nan tatpurush)
4) jal me pravah ( adhikaran tatpurush)
5) taiyar hai jo Purush (karmadharaya samas)
Answer:
प्रश्न में दिए गए शब्दों का समास विग्रह व समास का नाम इस प्रकार होगा...
अनदेखी — न देखी हुई (तत्पुरुष समास)
कृष्णसर्प — कृष्ण (काले) रंग का सर्प (कर्मधारण्य समास)
अनादर — न आदर (तत्पुरुष समास)
जल प्रवाह — जल का प्रवाह (तत्पुरुष समास)
कापुरुष — कायर है जो पुरुष (कर्मधारण्य समास)
समास की परिभाषा के अनुसार किन्हीं शब्दों के समूह का संक्षिप्तीकरण एक नए शब्द की उत्पत्ति की जाती है तो नया शब्द ‘समास’ कहलाता है। ये नया शब्द सामूहिक शब्दों वाले शब्दों के अर्थ को ही बताता है। जब उस सामासिक शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों वाले स्वरूप में लाया जाता है तो उसे ‘समास विग्रह’ कहते हैं।