Science, asked by sakshi8090, 5 months ago

समांश विखंडन और विष्मांश विखंडन क्या है​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

समांश विखण्डन में विदलित होने वाले बन्ध के साझित इलेक्ट्रॉन युग्म के एक - एक इलेक्ट्रॉन दोनों परमाणुओं पर चले जाते हैं। तथा मुक्त मूलक बनते हैं जबकि विषमांश विखण्डन में बन्ध के दोनों इलेक्ट्रॉन एक ही परमाणु पर चले जाते हैं जिससे आयन बनते हैं।

I hope it is helpful

please mark on brainliest

Answered by chaudharyvikramc39sl
5

Answer:

समांश विखंडन व विषमांश विखंडन सहसयोजक बंध विखंडन के दो प्रकार है।

Explanation:

  • समांश विखंडन :

जब बंध के दोनो इलेक्ट्रोन दोनो परमाणुमो पर समान रूप से वितरित हो जाते है तो इसे समांश विखंडन कहते हैं।

इस विखंडन में मुक्त मूलको का निर्माण होता है।

विषम इलेक्ट्रॉन की उपस्थिति में से अचुम्बकीय गुण दर्शाति है। तथा में अत्यंत क्रियाशील होते है

मूक्त मूलक निम्नलिखित पदार्थों की उपस्थिति बनते हैं।

  1. उच्चताप
  2. अध्रुवीय विलायक
  3. पराक्साइड की उपस्थिति
  4. अधिक ऊर्जा विकिरण

अयुग्मित इलेक्ट्रॉन P- कक्षक में रहता है।

  • विषमांश विखंडन

जब बंध के दोनो इलेक्ट्रॉन एक ही परमाणु द्वारा ग्रहण कर लिये जाते है तो इसे विषमांश विखंडन कहते हैं।

विसमांश विखंडन से आयनों का निर्माण होता है।

  1. कार्ब धनायन ( अधिक क्रियाशील व स्थायी )
  2. कार्ब ऋणायन (अधिक क्रियाशील व कम स्थायी)

#SPJ3

Similar questions