गहना देने में हिचकिचाट महसूस हुई।
गहना
Answers
Answer:
BBC News, हिंदी
सामग्री को स्किप करें
सेक्शन
होम पेजकोरोनावायरसभारतविदेशमनोरंजनखेलविज्ञान-टेक्नॉलॉजीसोशलवीडियो
सोने के गहनों की ख़रीदारी करते वक्त ठगी भी हो सकती है. कैसे रहें सावधान?
सोने के गहनों की ख़रीदारी करते वक्त ठगी भी हो सकती है. कैसे रहें सावधान?
28 अप्रैल 2018
सोने के गहनों की खरीदारी करते वक्त अक्सर आप इतने उत्साहित होते हैं कि कई बार ये भूल जाते हैं कि आपके साथ ठगी भी हो सकती है.
अगर कोई ज्वैलर दावा कर रहा है कि वो आपको 24 कैरेट गोल्ड का गहना दे रहा है तो वो झूठ ही नहीं बोल रहा, बल्कि आपके साथ ठगी भी कर रहा है. 24 कैरेट गोल्ड का सबसे शुद्ध रूप है और ये इतना मुलायम होता है कि इससे गहने नहीं बनाए जा सकते. गहने बनाने के लिए अधिकतर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है जिसमें होता है 91.6 प्रतिशत गोल्ड. गहना मजबूत और टिकाऊ बने इसके लिए इसमें चांदी, ज़िंक, तांबा या कैडमियम मिलाया जाता है.
आपको कितने कैरेट का सोना लेना है, ये पहले से तय कर लें. क्योंकि कैरेट के साथ सोने के गहनों की गुणवत्ता और कीमत में अंतर आता है. यानी जितने अधिक कैरेट का सोना उतना महंगा.
सोना ख़रीदते समय उसकी क्वालिटी पर ज़रूर गौर करें. अच्छा हो कि हॉलमार्क देखकर ही सोना ख़रीदें. हॉलमार्क एक तरह की सरकारी गारंटी है और इसे देश की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड यानी बीआईएस करती है. इसका फ़ायदा ये है कि जब आप इसे बेचने जाएंगे तो किसी तरह की डेप्रिसिएशन कॉस्ट नहीं काटी जाएगी यानी आपको मिलेगा सोने का ख़रा दाम.
सभी कैरेट का हॉलमार्क अलग होता है. यानी कैरेट के अनुसार हॉलमार्क का नंबर.
23 कैरेट का नंबर 958
22 कैरेट का नंबर 916
21 कैरेट का नंबर 875
18 कैरेट का नंबर 750
14 कैरेट का नंबर 585
9 कैरेट का नंबर 375
अब बात कि इसकी कीमत कैसे तय करें.
कैरेट गोल्ड का मतलब है 1/24 परसेंट गोल्ड. मसलन अगर 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 27,000 रुपये प्रति दस ग्राम है तो 22 कैरेट सोने का दाम हुआ 27000 x 22/24 यानी 24,750 रुपये
इसी तरह 18 कैरेट और इससे कम कैरेट के गोल्ड के दाम आप खुद निकाल सकते हैं.
अब बात गोल्ड ज्वैलरी के दाम की.
ज्वैलरी की कीमत में शामिल होती है
गोल्ड की कीमत, मेकिंग चार्ज और जीएसटी
इसे ऐसे समझते हैं
माना 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है 27,350 रुपये
आप 9.6 ग्राम की गोल्ड चेन ख़रीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत क्या होगी?
तो एक ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 2735 रुपये
9.6 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 2735x 9.6 यानी 26,256 रुपये
अब माना ज्वैलर के मेकिंग चार्जेज 10 प्रतिशत हैं तो ये हुए (10% of 26,256) यानी 2,650 रुपये 60 पैसे
अब गोल्ड चेन हो गई (26,256+ 2625.60= 28,881.60 रुपये)
इस पर लगेगी 3 प्रतिशत की जीएसटी (3% of 28,881.60= 866.44 रुपये)
तो आपको जो बिल मिलेगा वो होगा (28,881.60+866.44) 29,748 रुपये 4 पैसे का. ज़ाहिर है ये चार पैसे न तो आपके पास होंगे और न ही ज्वैलर आपसे इसे मांगने की जिद भी करेगा. तो आप चुकाएंगे 29,748 रुपये.
स्क्रिप्ट: दिनेश उप्रेती, प्रोड्यूसर : सुमिरन प्रीत कौर, एडिट : परवाज़ लोन