समिति से आप क्या समझते हैं? समिति की विशेषताओं की विस्तृत रूप से व्याख्या कीजिए।
Answers
Answer:
किसी विषय पर विचार के लिये बनाया गया लोगों का समूह समिति (committee or commission) कहलाती है। प्रायः यह किसी अन्य सभा के आधीन होता है। समितियाँ भिन्न-भिन्न तरह के कार्यों के लिये बनायी जातीं हैं-
- शासन में (governance)
- समन्वय के लिये (coordination)
- अनुसंधान एवं संस्तुति के लिये (research & recommendation)
- परियोजना प्रबंधन (project management)
- एक गुट भी कहते है
समिति कुछ आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यक्तियों द्वारा निर्मित की जाती हैं । इसमें निश्चित उद्देश्य लेकर सम्मिलित होता है
Answer:
समिति का अर्थ एवं परिभाषा
समिति व्यक्तियों का समूह है। यह किसी विशेष हित या हितों की पूर्ति के लिए बनाया जाता है। परिवार, विद्यालय, व्यापार संघ, चर्च (धार्मिक संघ), राजनीतिक दल, राज्य इत्यादि समितियाँ हैं। इनका निर्माण विशेष उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाता है। उदाहरणार्थ, विद्यालय का उद्देश्य शिक्षण तथा व्यावसायिक तैयारी हैं। इसी प्रकार, श्रमिक संघ का उद्देश्य नौकरी की सुरक्षा, उचित पारिश्रमिक दरें, कार्य की स्थितियाँ इत्यादि को ठीक रखना है। साहित्यकारों या पर्वतारोहियों के संगठन भी समिति के ही उदाहरण हैं।
समिति की प्रमुख
विशेषताएं:
1.मानव समूह
2. निश्चित उद्देश्य
3.पारस्परिक सहयोग
4.ऐच्छिक सदस्यता
5.अस्थायी प्रकृति
6.विचारपूर्वक स्थापना
7.नियमों पर आधारित
8.मूर्त संगठन
9.समिति साधन है, साध्य नहीं
10.सुनिश्चित संरचना