Hindi, asked by amitkumar7827703190, 7 months ago

समुद्री गुफा एस्टेक के रूप में परिवर्तन हो जाती है​

Answers

Answered by palh15369
5

Answer:

गुफ़ा धरती में ऐसे भूमिगत (ज़मीन से नीचे के) स्थल को कहते हैं जो इतना बड़ा हो कि कोई व्यक्ति उसमें प्रवेश कर सके।[1] अगर ऐसा कोई स्थान इतना छोटा हो कि उसमें केवल एक छोटा जानवर ही प्रवेश कर पाए तो उसे आम तौर से हिन्दी में गुफा की बजाए 'बिल' कहा जाता है। यह संभव है कि कोई गुफा समुद्र के पानी के अन्दर भी हो - ऐसी गुफाओं को समुद्री गुफा कहा जाता है।

Answered by Vandnas058
3

समुद्री तरंग शैलों से टकराती हैं और उन्हें बड़ा और चौड़ा कर देती है जिन्हें समुद्री गुफा कहते हैं। इन गुफाओं के बड़े होने के बाद इनमें सिर्फ छत बचती है। लगातार ये तरंगे टकराकर छत को भी तोड़ देती हैं और केवल दीवारें बचती हैं। इन शैलों से दीवार में परिवर्तित हुई आकृतियों को स्टैक कहते हैं।

Similar questions