Social Sciences, asked by ramchander7310, 2 months ago

समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन​

Answers

Answered by navyamanikandan
1

Answer:

बाहरी एजेंसियाँ स्थानीय प्रयासों को सुकर बनाने की भूमिका में आ जाती हैं। समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन के जरिये लोगों के संसाधनों और बुनियादी सामाजिक सेवाओं का नियन्त्रण दिया जाता है जिससे इन आपदाओं के समय उपयुक्त कदम उठाने की उनकी क्षमता बढ़ जाती है।

समाज-कार्य (social work) या समाजसेवा एक शैक्षिक एवं व्यावसायिक विधा है जो सामुदायिक सगठन एवं अन्य विधियों द्वारा लोगों एवं समूहों के जीवन-स्तर को उन्नत बनाने का प्रयत्न करता है। ... 'समाजसेवा'वैयक्तिक आधार पर, समूह अथवा समुदाय में व्यक्तियों की सहायता करने की एक प्रक्रिया है, जिससे व्यक्ति अपनी सहायता स्वयं कर सके।

सामुदायिक संगठन समाज कार्य की एक मुख्य प्रणाली है जिसमें एक प्रषिक्षित कार्यकर्ता द्वारा समुदाय के सदस्यों की इस प्रकार सहायता कि जाती है कि वे लोग अपनी समस्याओं का समाधान विभिन्न साधनों के माध्यम से कर सके।

Similar questions