Economy, asked by vishalnagar925, 4 months ago

समग्र पूर्ति के घटकों का उल्लेख कीजिए और उन्हें
समझाइए ।​

Answers

Answered by sarvesh3939
0

Answer:

समग्र पूर्ति से अभिप्राय अर्थव्यवस्था में दिए हुए समय में खरीदने के लिए उपलब्ध उत्पाद से है। समग्र पूर्ति वस्तुओं और सेवाओं के कुल उत्पादन को भी कहते हैं। इसमें केवल उपभोग तथा पूर्ति शामिल होते हैं

Answered by jassimahi8967
0

Answer:

समग्र मांग से अभिप्राय एक लेखा वर्ष के दौरान देश में उत्पादित समस्त वस्तुओं पर किए जाने वाले व्यय के योग से है। समग्र माँग का मापन वस्तुओं और सेवाओं पर समुदाय द्वारा कुल व्यय पर किया जाता है। सरकार का नियोजित व्यय। समग्र पूर्ति से अभिप्राय अर्थव्यवस्था में दिए हुए समय में खरीदने के लिए उपलब्ध उत्पाद से है।

समग्र पूर्ति से अभिप्राय अर्थव्यवस्था में दिए हुए समय में खरीदने के लिए उपलब्ध उत्पाद से है। समग्र पूर्ति वस्तुओं और सेवाओं के कुल उत्पादन को भी कहते हैं। इसमें केवल उपभोग तथा पूर्ति शामिल होते हैं।

वस्तुओं तथा सेवाओं के कुल उत्पादन को समग्र पूर्ति कहते हैं। यह राष्ट्रीय आय या राष्ट्रीय उत्पाद के बराबर होती है।

AS = C + S

किंतु AS = Y

इसलिए,

Y = C + S

यहां,

AS = समग्र पूर्ति

C = उपभोग व्यय

S = कुल बचत

know more about it :

https://brainly.in/question/29677197

https://brainly.in/question/39866920

#SPJ3

Similar questions