Hindi, asked by najibullahansari2003, 6 months ago

समग्र शिक्षा एक एकीकृत योजना है, जिसमें सरकार की तीन पूर्ववर्ती प्रायोजित
योजनाएँ हैं:
n
(i) सर्व शिक्षा अभियान (ii) राष्ट्रीय स्वयंसेवक शिक्षा अभियान
(रूसा) (ii) शिक्षक शिक्षा
(i) सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) (ii) राष्ट्रीय मध्यम शिक्षा
अभियान (आरएमएसए) (iii) शिक्षक शिक्षा

(i) सर्व शिक्षा अभियान (ii) राष्ट्रीय स्वयंसेवक शिक्षा अभियान
(रूसा) (iii) मध्याह्न भोजन (एमडीएम)
(i) सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) (ii) राष्ट्रीय मध्यम शिक्षा
अभियान (RMSA) (iii) मिड-डे मील (एमडीएम)​

Answers

Answered by shishir303
2

समग्र शिक्षा एक एकीकृत योजना है, जिसमें सरकार की तीन पूर्ववर्ती प्रायोजित

योजनाएँ हैं, वे इस प्रकार हैं...

(i) सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए)

(ii) राष्ट्रीय मध्यम शिक्षा  अभियान (आरएमएसए)

(iii) शिक्षक शिक्षा

O सर्व शिक्षा अभियान भारत सरकार द्वारा सन् 2001 में शुरु की गयी योजना थी जिसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को शिक्षा यानि सार्वभौमिक रूप से सबको शिक्षित करना है।

O राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) भारत सरकार द्वारा मार्च 2009 में शुरू की गई थी। आरएमएसए का उद्देश्यमाध्यमिक स्तर पर शिक्षा की पहंच और गुणवत्ता में सुधार करना है।

O शिक्षक शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षक की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करना है, ये नीति विभिन्न समितियों की सिफारिश पर समय समय पर निरुपित की जाती रही है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○


delipk644: आओ नदियों को उनके शहर से पहचान कर मिलान करें, गंगा नदी कौन से शहर में है
delipk644: यमुना, हुगली, साबरमती, ब्रह्मपुत्र, गोमती, झेलम.
delipk644: please find the answer
Similar questions