Samaj ke jaruratmand logo ki mai sahayata karunga Hindi nibandh
Answers
उत्तर-> परोपकार अर्थात दूसरों का भला करना मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। जिस प्रकार पेड़ अपने फल दूसरों को देते हैं तालाब अपना पानी दूसरों को देते हैं वैसे ही सज्जन लोग दूसरों की सहायता के लिए धन इकट्ठा करते हैं। यह सभी नीति वचन मुझे परोपकार के लिए प्रेरित करते हैं।
दूसरों की सहायता करना मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। मैं बड़ा होकर समाज में जरूरतमंद लोगों की सहायता करूंगा। जो व्यक्ति मुश्किल में हो और उसकी सहायता करना मेरे मन को आनंद देता है।मैं किसी भी व्यक्ति को दुखी नहीं देख सकता हूं और देखना भी नहीं चाहिए क्योंकि हमारी सभ्यता और संस्कृति हमें "सर्वे भवंतु सुखिनः"सिखाती है। ईश्वर से सबकी कल्याण की प्रार्थना की जाती है।
मैं बड़ा होकर एक समूह का निर्माण करूंगा जो मुश्किल में फंसे जरूरतमंद लोगों की सहायता करेगा, सहायता चाहे आर्थिक हो या शारीरिक लोगों की मदद जरूर होगी।
कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कोई नंगा या भूखा ना रहे इसके लिए जो यथासंभव प्रयास होगा मैं जरूर करूंगा।
मुझे पता है शुरू में मुश्किल आएगी पर उम्मीद है कि अच्छे लोग भी बहुत हैं जो मेरे साथ इस पुनीत कार्य में जुड़ते जाएंगे। मनुष्य वही है जो परोपकार करें इस तरह की भावना सब में विकसित होगी।