Samaj ke sukh dukh se judne k leye kis prakar ke vyaktitva ka hona zaroori hai
Answers
Answered by
10
समाज के सुख दुःख से जुड़ने के लिए हमारा व्यक्तित्व मिलनसार होना चाहिए । हमें दुसरो के सदैव काम आना चाहिए । हर दिन उनसे मेलजोल रखना चाहिए । उन्हें अपने सुख दुःख में शामिल करना चाहिए । दुसरो को अपने भले कामो से प्रेरित करना चाहिए । किसीको बेवजह परेशान नहीं करना चाहिए । दुसरो के दुखो में उनके काम आना चाहिए । उनकी खुशी में अपनी खुशी प्रकट करनी चाहिए । समाज में पालन किये जाने वाले त्योहारों का मिल जुल के पालन करना चाहिए । हमेशा समाज के विकास में कार्यरत रहना चाहिए । इसी तरह का व्यक्तित्व रखने से ही हम समाज के दुःख सुख में जुड़ पाएंगे ।
Similar questions