Social Sciences, asked by nitingoswami22882, 11 months ago

Samajik vibhajan kis Prakar Rajniti ko prabhavit karta hai​

Answers

Answered by Shubhgyanji
23

Answer:

समाज का निर्माण भिभिन्न वर्गों से मिलकर होता है, प्रजातंत्र में सभी वर्गों को उचित स्थान मिले इसका प्रयास हम सविधान से समझ सकते है, सविधान ने सामाजिक स्तरों पर वर्गों को अलग अलग जाती के रूप में General, OBC, SC, ST  कैटेगरी में रखा।

इन सामाजिक वर्गों का प्रभाव सत्ता और राजनीती में बना रहे इसके लिए, राजनितिक दलों ने 36 प्रकार की राजनीती करना शरू कर दिया, आज हम आसानी से यह कह सकते की कोनसा राजनितिक दल किस जाती विशेष का समर्थन करता है, जातिगत समीकरण के आधार पर उम्मीदवार का निर्णय लिया जाता है।  

Explanation:

अंत में, सत्ता, समाज और जाती का  सही मेल  देश में हो तो हर वर्ग, हर नागरिक, और देश को आगे बढ़ता है, और अगर यह अति की और बड़े तो देश  के छोटे छोटे टुकड़ो में बाट भी सकता है।

Answered by Itz2minback
1

Answer:

सामाजिक विभाजन निम्न तरह से राजनीति को प्रभावित करते हैं :

इस प्रकार वह अलग अलग सामाजिक समूहों में अंतर पैदा करने के प्रयास करते हैं । यह अंतर अलग-अलग समूहों में अविश्वास भी उत्पन्न करते हैं। परंतु यह आवश्यक नहीं है कि यह सामाजिक अंतर सामाजिक विभाजन बन

Similar questions