Hindi, asked by shauryray6635, 9 months ago

samarpan poem by ramavatartagaye

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

मन समर्पित, तन समर्पित

और यह जीवन समर्पित

चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ

मॉं तुम्हारा ऋण बहुत है, मैं अकिंचन

किंतु इतना कर रहा, फिर भी निवेदन

थाल में लाऊँ सजाकर भाल में जब भी

कर दया स्वीकार लेना यह समर्पण

गान अर्पित, प्राण अर्पित

रक्त का कण-कण समर्पित

चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ

मॉंज दो तलवार को, लाओ न देरी

बॉंध दो कसकर, कमर पर ढाल मेरी

भाल पर मल दो, चरण की धूल थोड़ी

शीश पर आशीष की छाया धनेरी

स्वप्न अर्पित, प्रश्न अर्पित

आयु का क्षण-क्षण समर्पित।

चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ

तोड़ता हूँ मोह का बंधन, क्षमा दो

गॉंव मेरी, द्वार-घर मेरी, ऑंगन, क्षमा दो

आज सीधे हाथ में तलवार दे दो

और बाऍं हाथ में ध्‍वज को थमा दो

सुमन अर्पित, चमन अर्पित

नीड़ का तृण-तृण समर्पित

चहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ

∼ राम अवतार त्यागी!

<marquee>♥mark as brainliest..✌♥</marquee>

Answered by Anonymous
0

Explanation:

मन समर्पित, तन समर्पित

और यह जीवन समर्पित

चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ

मॉं तुम्हारा ऋण बहुत है, मैं अकिंचन

किंतु इतना कर रहा, फिर भी निवेदन

थाल में लाऊँ सजाकर भाल में जब भी

कर दया स्वीकार लेना यह समर्पण

गान अर्पित, प्राण अर्पित

रक्त का कण-कण समर्पित

चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ

मॉंज दो तलवार को, लाओ न देरी

बॉंध दो कसकर, कमर पर ढाल मेरी

भाल पर मल दो, चरण की धूल थोड़ी

शीश पर आशीष की छाया धनेरी

स्वप्न अर्पित, प्रश्न अर्पित

आयु का क्षण-क्षण समर्पित।

चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ

तोड़ता हूँ मोह का बंधन, क्षमा दो

गॉंव मेरी, द्वार-घर मेरी, ऑंगन, क्षमा दो

आज सीधे हाथ में तलवार दे दो

और बाऍं हाथ में ध्‍वज को थमा दो

सुमन अर्पित, चमन अर्पित

नीड़ का तृण-तृण समर्पित

चहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ

∼ राम अवतार त्यागी!

hope it helps you

Similar questions