Samas vigrah kise kahate hai
Answers
Answer:
समास किसे कहते है और इसके उदाहरण
समास का शाब्दिक अर्थ है – ‘संक्षेप’| दो या दो से अधिक शब्द मिलकर किसी अन्य नए शब्द की रचना करते है ,उसे समास कहते है अर्थात दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने नए अथवा सार्थक शब्द को समास कहते है
दूसरे शब्दों में – जो शब्द दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनाया जाता है ,उसे समास कहते है|जैसे
1. स्नान के लिए गृह = स्नानगृह
2. दश है जिसके आनन में = दशानन
3. राजा का पुत्र = राजपुत्र
4. घोड़े पर सवार = घुड़सवार
इनमे दो शब्द (पद ) है , पहले पद को पूर्वपद और दूसरे पद को उत्तरपद कहते हैं |
समास के प्रकार या भेद
समास के चार प्रकार है
1. तत्पुरुष समास
2. बहुव्रीहि समास
3. द्वंद्व समास
4. अव्ययीभाव समास
1. तत्पुरुष समास किसे कहते है
जिस समास का दूसरा पद अथवा उत्तरपद प्रधान हो और पहला यानि पूर्वपद गौण होता है ,उसे तत्पुरुष समास कहते है |जैसे –
देशवासी = देश का वासी
राजकुमार = राजा का कुमार
दानवीर = दान में वीर
सरसिज = सर में उत्पन्न
शरणागत = शरण में गत
आपबीती = आप पर बीती
विभक्तियों के नाम के अनुसार तत्पुरुष समास के छह भेद हैं-
1. कर्म तत्पुरुष (शरणागत – शरण को आया हुआ)
2. करण तत्पुरुष (तुलसीकृत – तुलसी द्वारा कृत)
3. संप्रदान तत्पुरुष (देश-भक्ति – देश के लिए भक्ति)
4. अपादान तत्पुरुष (पथभ्रष्ट – पथ से भ्रष्ट)
5. संबंध तत्पुरुष (आपबीती – अपने पर बीती )
6. अधिकरण तत्पुरुष ( राजपुरुष – राजा का पुरुष)
तत्पुरुष समास के तीन प्रकार है
1. कर्मधारय समास
2. द्विगु समास
3. नञ तत्पुरुष समास
1. कर्मधारय समास किसे कहते है
जिस समास में पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य हो या पूर्वपद व उत्तरपद में उपमान-उपमेय अथवा विशेषण-विशेष्य संबंध हो, वह कर्मधारय समास कहलाता है। जैसे –
समस्त पद समास-विग्रह
कमलचरण कमल जैसा चरण
नीलकमल नीला है जो कमल
नीलकंठ नीला है जो कंठ
चंद्रमुख चंद्र जैसा मुख
महाराजा महान है जो राजा
महादेव महान है जो देव
घनश्याम घन के समान श्याम
कमलनयन कमल के समान नयन
आशालता आशा रूपी लता
विद्याधन विद्या रूपी धन
नरसिंह नर रूपी सिंह
भुजदंड दंड के समान भुजा
चरणकमल चरण के समान कमल
भवसागर भवरूपी सागर
देहलता देह रूपी लता
2. Dvigu Samas Examples In Hindi
जिस समास का पहला पद संख्यावाची विशेषण हो, उसे द्विगु समास कहते हैं | इसमें समूह या समाहार का पता चलता है| जैसे-
समस्त पद समास-विग्रह
त्रिफला तीन फ्लो का समूह
पंसेरी पांच सेरों का समूह
चवन्नी चार आनो का समूह
चौराहा चार रास्तों का समूह
चौमासा चार मासों का समूह
सतसई सात सौ पदों का समूह
चारपाई चार पैरों का समाहार
नवरत्न नव रत्नों का समाहार
तिरंगा तीन रंगों का समाहार
चतुर्भुज चार भुजाओं का समूह
पंजाब पांच आबों का समूह
त्रिवेणी तीन वेणियों का समूह
द्विगु दो गायों का समाहार
नवग्रह नव ग्रहों का समाहार
सप्ताह सात दिनों का समूह
अष्टसिद्धि आठ सिद्धियों का समाहार
दुराहा दो राहों का समाहार
3. नञ तत्पुरुष समास
जिस समास में पहला पद निषेधात्मक हो या जिससे नहीं का पता चलता हो उसे नञ तत्पुरुष समास कहते हैं। जैसे –
अनाचार न आचार
अनदेखा न देखा हुआ
अन्याय न न्याय
अनभिज्ञ न अभिज्ञ
नालायक नहीं लायक
अचल न चल
अधर्म न धर्म
अनेक न एक
अपवित्र न पवित्र
नास्तिक न आस्तिक
अनुचित न उचित
अज्ञान न ज्ञान
अद्वितीय जिसके समान दूसरा न हो
अगोचर न गोचर
अजन्मा न जन्मा
अनन्त न अन्त
अनपढ़ न पढ़
अलौकिक न लौकिक
2. बहुव्रीहि समास किसे कहते है
जिस समास के दोनों पद प्रधान न हो ,कोई तीसरा पद प्रधान होता हो ,वह बहुव्रीहि समास कहलाता है अर्थात जिस पद के दोनों पद अप्रधान होते हो और दोनों मिलकर किसी दूसरे पद के विषय में कुछ कहते हो या तीसरा पद प्रधान हो ,उसे बहुव्रीहि समास कहते है।
समस्त पद समास-विग्रह
पीतांबर पीले अबरों वाला (श्रीकृष्ण )
दशानन दस मुख वाला (रावण )
चतुर्भुज चार भुजाओं वाला (विष्णु )
विशाल ह्दय विशाल ह्दय है जिसका
महात्मा महान आत्मा वाला
चंद्रमुखी चंद्र जैसे मुख वाली
बारहसिंगा बारह सिंग वाला (हिरण )
गजानन गज के समान आनन वाला
पतझड़ जिससे पत्ते जड़ते है
नीलकंठ नील कंठ वाला
चन्द्रानन चन्द्र जैसा आनन
चक्रपाणी चक्र है पाणी में जिसके
अंशुमाली अंशु है माला जिसकी
कमलनयन कमल के समान है नयन जिसके
तिरंगा तीन रंगो वाला
जितेंद्रिय इन्द्रियों को जितने वाला
गिरिधर गिरी को धारण करने वाला
गगनचुंबी गगन को चूमने वाला
दीर्घबाहु दीर्घ है बाहु जिसकी
सुलोचन सुंदर है लोचन जिसके
पतिव्रता एक पति का व्रत लेने वाली
3. द्वंद्व समास किसे कहते है
जिस समास में दोनों ही पद प्रधान होते है कोई भी गौण नहीं होता तथा विग्रह करने पर ‘और’, अथवा, ‘या’, एवं लगता हो ,उसे द्वंद्व समास कहते है|जैसे –
समस्त पद समास-विग्रह
माता – पिता माता और प
Answer:
सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के पश्चात सामासिक शब्दों का लोप हो जाता है जैसे-राज+पुत्र-राजा का पुत्र। समास में दो पद (शब्द) होते हैं। पहले पद को पूर्वपद और दूसरे पद को उत्तरपद कहते हैं।
Explanation: