Hindi, asked by shandu3640, 1 year ago

samas vigraha of jal pradushan

Answers

Answered by bhatiamona
10

                               जल प्रदूषण का का समास विग्रह

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग – अलग किय जाते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।

जल प्रदूषण का का समास विग्रह = जल का प्रदूषण  

जल प्रदूषण में तत्पुरुष समास होता है |

तत्पुरुष समास में कारक चिन्हों का प्रयोग होता है ।

तत्पुरुष समास में आने वाले कारक चिन्हों को, से, के लिए, से, का/के/की, में, पर आदि |

Answered by JackelineCasarez
1

जल प्रदूषण = जल का प्रदूषण (तत्पुरुष समास)

Explanation:

  • तत्पुरुष समास में द्वितीय पद को प्रधानता दी जाती है जबकि प्रथम पद गौण प्रतीत होता है।
  • इस समास में जब दोनों पदों का मेल होता है तो उनके बीच आने वाली विभक्ति का लोप हो जाता है।
  • उदहारण: जल का प्रदूषण में 'का' कारक विभक्ति का लोप हो जायेगा और समस्त पद 'जल प्रदूषण' होगा।
  • तत्पुरुष समास को छह भेद में(कारक के अनुसार) बांटा गया है जिनमें अलग अलग परसर्गों या करक चन्हों(के, की, में, पर, के लिए, को, से, के द्वारा, का) का लोप हो जाता है।

Learn more: समास

brainly.in/question/22854566

Similar questions