समता अंश किसे कहते हैं
Answers
Answered by
18
Answer:
समता अंश - ऐसे अंश जो पूर्वाधिकार अंश नही है उन्हें समता अंश कहते है अन्य अर्थो में ऐसे अंश जो कंपनी पर स्वामित्व को प्रकट करते है उन्हें समता अंश कहते है समता अंशधारी ही कंपनी के वास्तविक स्वामी होते है|
Answered by
1
एक ऐसा अंश जो पूर्वाधिकार अंश का भागरूप नहीं है। उसे समता अंश कहा जाता है।
समता अंश का अर्थ:
समता अंश का आशय उन पूर्वाधिकार अंश का भाग नहीं है इन अंशो के भाग रूप समता अंश अधिकारोयो को भुगतान पहले किया जाता है। कम्पनी के समापन की स्थिति में इनको भुगतान पूर्वाधिकार वंश अधिकारियो के पश्चात् होती है।
समता अंश की लाक्षणिकता:
- कम्पनी में उन्हें वोट देने का अधिकार होता है।
- समता अंशधारियों कम्पनी की नीतियों की अवधारणा करते है।
- यह एक स्थाई पूंजी का रूप है।
Similar questions