समतल सड़क पर वृत्तीय गति करती किसी कार को अभिकेन्द्री बल कहाँ से प्राप्त होत कार की सुरक्षित अधिकतम चाल के लिये सूत्र स्थापित करो।
Answers
Answered by
17
उत्तर तथा अधिकतम चाल के लिए सूत्र निम्नलिखित है:
समतल सड़क पर वृत्तीय गति करती किसी कार को अभिकेन्द्रीय बल, कार के टायरों तथा सड़क के बीच लगने वाले घर्षण बल से प्राप्त होता है|
कार की सुरक्षित अधिकतम चाल के लिए सूत्र:
यदि घर्षण गुणांक μ, कार का द्रव्यमान m तथा वृत्तीय पथ की त्रिज्या R हो, तब
अभिकेन्द्रीय बल = घर्षण बल
या
जहाँ v सुरक्षित अधिकतम चाल है
अतः
आशा है यह उत्तर आपकी सहायता करेगा|
Similar questions