Physics, asked by Shahidarman, 1 year ago

समतल दर्पण पर पड़नेवाली एक ही प्रकाश किरण की कितनी परावर्तित कितने हो सकती है?

Answers

Answered by abhi178
36

उत्तर : समतल दर्पण पर पड़नेवाली किसी एक ही प्रकाश के लिए केवल एक परावर्तित किरण होंगी ।

व्याख्या : पहले समझे परावर्तित किरण क्या है,

परावर्तित किरणः परावर्तन बिन्दु से दर्पण द्वारा वापस भेजी गई प्रकाश किरण को परावर्तित किरण कहते हैं।

अब, चूंकि हम जानते हैं कि समतल दर्पण प्रकाश के परावर्तन के सिद्धांत का पालन करता है । अतः , किसी एक आपतित किरण के लिए केवल एक परावर्तित किरण होंगी जो अभिलंब से समान कोण बनाएगी ।

दिए गए चित्र को देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं कि कैसे समतल दर्पण पर पड़नेवाली किरण की केवल एक परावर्तित किरण होती है ।

Attachments:
Answered by baittingraja91
3

Explanation:

समतल दर्पण पर लंबवत पढ़ने वाली किरण किस प्रकार परिवर्तित होती है

Similar questions