samay ka mehatv par nibandh
Answers
Explanation:
समय प्रबंधन:- सभी कार्यों को करने का अलग-अलग समय होता है अव्यवस्थित कार्य हमारे जीवन में बहुत उलझन और परेशानियां लाता है लेकिन यही काम अगर हम सोच विचार कर प्रस्तुत करके करें तो हमें हमारे कामों में समय प्रबंधन से एक दक्षता मिलती है इसे हमारे कार्य की प्राथमिकता बढती है और कार्य सही समय पर होता है समय का प्रबंधन करने के लिए हमें हमारे रोज की दिनचर्या को रोज की बातों को एक डायरी में लिखे इससे आपको पता चलेगा कि आप आपकी कितनी उपयोगी बातों को कितना समय देते हो और कितना समय और अनुउपयोगी बातें को देते हैं किसी भी कार्य को करने के लिए समय की योजना बनाकर कार्य करें उसके अनुसार ही अपने कार्यों का निष्पादन करें इस प्रकार समय प्रबंधन हमारे जीवन के प्रति कार्य को एक क्रम देकर कार्य की प्राथमिकता को स्वयं ही तय कर देता है.
हमारे जीवन में समय सीमित है:- हम मनुष्य के जीवन में समय अति महत्वपूर्ण होता है और यह समय भगवान ने हमें सीमित रूप से ही दिया है हमें भगवान द्वारा दिए हमारे जीवन की सीमित समय का सही समय पर प्रयोग करना चाहिए इस नपे तुले जीवन को हमें बहुत ही गंभीरता के साथ प्रयोग करना चाहिए बेकार के कामों से हमें हमारे सीमित समय को बचाना चाहिए क्योंकि अगर हम बेकार के कामो में लग जाते हैं तो बहुत सा समय हमारा खराब हो जाता है एक कहावत है।उपसंहार
समय का सदुपयोग हमारे जीवन की उन्नति की कुंजी है वह लोग जीवन में सफल बनते हैं जो समय का सही तरीके से प्रयोग करते हैं जिससे हमारे जीवन में समन्वय बना रहता है संत महात्मा और संसार के जितने भी महान व्यक्ति थे उनका हम कई यूगो के बाद भी याद करते हैं क्योंकि वह समय के मूल्य को पहचानते थे उन्होंने हर कार्य को समय पर करने की प्रेरणा दी जो घड़ी हम हाथ में बांध कर चलते हैं वह हमसे कहती है कि मेरे साथ चलो भले ही आगे चलो पर मेरे से पीछे हो कर नहीं चलना क्योंकि साथ चलने से सदा जीवन सुखी रहता है और समय सोने से भी अधिक मूल्यवान है और इसकी कीमत समय पर ही समझना जरूरी है।