samay ka parichay in hindi essay
Answers
Answered by
2
समय है तो मान ले की जीवन है और समय नहीं तो जीवन भी नहीं समय को वापस नहीं किया जा सकता और ना खोया गया समय को वापस पाए जा सकता है इसलिए हर व्यक्ति को समय का सही उपयोग करना चाहिए कहा भी गया है
अर्थात व्यक्ति बलवान नही होता समय बलवान होता है।यह बात भी सत्य है कि जो व्यक्ति समय की अहमियत नहीं समझता समय भी उस व्यक्ति की अहमियत को नहीं समझता।
अगर हम हमारे समय को नष्ट करते हैं तो समय भी हमें बुरी तरह से नष्ट करता है समय किसी की भी प्रतीक्षा नहीं करता इस विषय पर कबीर दास जी ने इस विषय पर बोहोत अच्छी बात कही है।
✌️✌️hope it helps...
Similar questions