Hindi, asked by terabaap2681, 9 months ago

समय बहुमूल्य है पर अनुच्छेद लिखे​

Answers

Answered by triptisingh89
14

समय बहुमूल्य है.....

आजकल समय से तो सभी परिचित हैं ।ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो समय के बारे में परिचित ना हो सभी जानते हैं कि इस समय हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है ।समय की बर्बादी मतलब धन से भी अधिक मूल्य वस्तु की बर्बादी के बराबर माना जाता है ।बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि समय की बर्बादी सबसे बुरी बर्बादी मानी जाती है इसलिए समय कभी भी बर्बाद नहीं करना चाहिए चाहे तो आप धन बर्बाद कर लीजिए । सब का यही कहना है कि अगर हमारे हाथ से समय निकल गया तो हमारे हाथ में कुछ भी नहीं रह जाएगा ।समय किसी के लिए नहीं रूकता समय अपने समय पर ही चलता है ।इसलिए हमें समय के साथ ही चलना पड़ता है ।समय पर किसी को शंका नहीं होती है कोई अगर कोई बुरा काम होता है तो सब यही कह देते हैं कि यह तो सब समय के ऊपर था जो होना था वह हो गया ।समय हाथ में आई चिड़िया जैसा है जो एक बार छूट जाए तो वापस नहीं आ सकता ।इसलिए हमें समय की कद्र करनी चाहिए और समय के साथ साथ चलना चाहिए ।हमेशा अपना काम समय पर कीजिए कभी भी काम तो कल पर कल पर मत छोड़नी है क्योंकि पता नहीं है कि आपका समय आपका साथ कब छोड़ दे ।

Similar questions