Hindi, asked by deepak638, 1 year ago

समय के महत्व पर कविता

Answers

Answered by anu522
23
हमे ऐसा वक्त दिखाता है !
जीवन मे जो कभी न भूले,
ऐसी इक सीख सिखाता है !!'

 

powered by Rubicon Project

हो गये वक्त के पाबन्द सभी,
हर किस्म के इंसान है !
है वक्त के गुलाम अफसर,
और वक्त के ही किसान है !!'


'वक्त के संग सूर्य है ,
इन्दु-तारे भी वक्त पे चलते हैं !
वक्त पे होती खुशियां हैं ,
कई दिल वक्त पे जलते हैं !!'


'इक वक्त हर इंसान को,
ऐसे मोड पर लाता है !
राह मझधार से बदलकर,
ऐसे छोडकर जाता है !!'


'उठ न पाये कोई फिर,
वो बन्धन ये जोड जाता है !
देके है जख्म सीने पर,
फिर ग्रीवा मरोड जाता है !!'


इसलिये-:


'हर वक्त वक्त को इतना,
सभी मजबूर कर दीजिये !
तोड्कर ये सब बन्दिशें ,
ये गुलामी दूर् कर लीजिये !!'


'इक वक्त वक्त को इतना,
सब बेवक्त कर दीजिये !
करके कुछ पीछे वक्त को,
खुद को शशक्त कर लीजिये !!'

'वक्त के पीछे न चलिये,
अरे नये जमाने वालो !
वक्त को पीछे चलवाइये,
ओ चन्द कमाने वालो !!'

'वक्त की कर पहचान लो,
वक्त पे कुछ खोने वालो !'
वक्त से गुलामी करवाइये,
बेवक्त वक्त पे सोने वालो !!'

'वक्त को इतनी दहशत दे दो,
कि हर वक्त वक्त थर्राने लगे !
इक वक्त वक्त को ऐसा सुधारो,
कि मनुज फिर गर्राने लगे !!'

Similar questions