Hindi, asked by aryankatariya66, 6 months ago

समय की पहिया चलता जाए अनुच्छेद लेखन ​

Answers

Answered by sainiamam8535
8

हर नया दिन, एक दिन पुराना हो जाता है और पुराना फिर से आता है नया रूप रखकर, पर गया समय वापस नहीं आता। समय और जीवन, जीवन और समय साल दर साल संतुलन बाँधे बढ़ते जाते हैं। जीवन अपने लक्ष्य की ओर निरंतर और समय इनसे अनभिज्ञ अपनी गति से। इसीलिये समय की तुलना पहिये से भी की गई है। हर समय परिवर्तन की गाँठ पर हम समय का उत्सव मनाते हैं चाहे व अँग्रेजी नववर्ष के अनुसार हो या किसी अन्य... तो इस बार नये साल से पहले समय के उत्सव, जीवन के लक्ष्य और इन सबके संतुलन पर आधारित है हमारी कार्यशाला। शीर्षक किसी गीत में नहीं आना चाहिये। सबकुछ जो यहाँ लिखा गया है वह गीत में समाहित हो जाय उसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिये। कुछ नवता कुछ लय सभी सदस्य प्रस्तुत कर सकें तो बहुत अच्छा होगा। रचना भेजने की अंतिम तिथि १५ दिसंबर है। जल्दी आने वाली रचनाओं का प्रकाशन पहले शुरू हो जाएगा। पता वही है।

PLEASE MARK ME BRAINLILLIEST

Answered by aadrikaskus
0

Explanation:

समय का पहिया चलता जाए का अर्थ होता h समय लगातार बढ़ता जा रहा है और जो इस समय का सदुपयोग करता है वह सदेव सफल होता है समय बड़ा मूल्यवान है इसका सही उपयोग करो to जन्नत जीत सकते हो और अगर दुरुपयोग करो तो जहन्नुम भी नहीं मिलेगा इसीलिए समय का हमेशा सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि " समय का पहिया चलता जाए "

Plzmarks me Brainliest

Similar questions