Hindi, asked by ckparmar281160, 4 months ago

समय का सदु पयोग हिंदी एसे​

Answers

Answered by bnida0392
1

Samay ka sadupayog

हमें सदैव समय का सदुपयोग करना चाहिए हमें इसे व्यर्थ नहीं करना चाहिए हमें हमेशा समय रहते ही अपने हर काम को पूरा करना चाहिए हमें समय पर हर काम करना जरूरी है क्योंकि समय का कदर अगर हम नहीं करेंगे तो समय हमारी कदर नहीं करेगा अगर जीवन में सफल बनना चाहते हैं तो हमें सबसे पहले समय की कदर करनी सीखनी होगी जो व्यक्ति अपने जीवन में समय की कदर नहीं करता वह कभी भी अपने जीवन में सफल नहीं हो पाता केवल मूर्ख व्यक्ति ही समय की कद्र नहीं करते हैं और उसे बर्बाद करते हैं और बाद में उन्हें इसका नतीजा भुगतना पड़ता है हर कार्य को करने का एक सही समय होता है और यदि कोई व्यक्ति उस कार्य को ठीक समय पर ना करे तो बाद में उस कार्य को करने में कठिनाइयां सहानी पड़ती है देखो अपना कार्य सही समय पर ही पूर्ण करना चाहिए हमें अपने जीवन में समय को एक महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए अर्थात हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए

Answered by jharishav1176
0

Answer:

समय के सदुपयोग की विधि:– समय के सदुपयोग की सबसे अच्छी विधि है। प्रत्येक कार्य को को करने के लिए उसके अनुकूल समय तय करना तथा समय के अनुकूल कार्य को निर्धारित करना। आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। आलसी मनुष्य कभी समय का सदुपयोग नही कर सकता।

Explanation:

Similar questions