Hindi, asked by amithnair10, 11 hours ago

समय का सदुपयोग करने की सलाह देते हुए मित्र को पत्र

Answers

Answered by kailash0281
4

Answer:

छात्रावास में रहने वाले अपने मित्र को समय का सदुपयोग करने की सलाह देते हए पत्र लिखिए।

कर्मवीर

••••••मुहल्ला

•••नगर

दिनांक : 15 मार्च, 2008

प्रिय रमा!

स्नेह!

तुम्हारा पत्र मिला। पता चला कि तुम छात्रावास में खूब मौज-मस्ती और आनंद से हो। तुम्हारा अपने मित्रो के साथ खूब मन लग गया है। यह बहुत अच्छी बात है।

रॉकी! तुम्हारा मित्र होने के नाते मैं तुम्हें सलाह देना चाहता हूँ कि तुम छात्रावास में जिस उद्देश्य से गए हो, उसे न भूल जाना। पढाई को अपनी दिनचर्या में पहले स्थान पर रखना। छात्रावास तपोभूमि है। यहाँ रहकर अधिक से अधिक अध्ययन करना ताकि तुम योग्य बन सको। समय के साथ सब बातें धरी रह जाती हैं, किंतु योग्यता कभी साथ नहीं छोड़ती।

तुम्हारा मित्र

कर्मवीर

Ghar Ka Bhedi Lanka Dhaye Story

Dengue Bukhar Se Bachne Ke Liye Patra

Similar questions