समय का सदुपयोग पर अनुच्छेद लेखन
Answers
" समय का सदुपयोग "
आज के समय में मनुष्य के जीवन में समय का बहुत महत्व है| जिंदगी समय की रफ़्तार से भागती है| सब के पास समय की कमी रहती है| कुछ लोग ऐसे होते है जिनके जीवन में समय का बहुत महत्व होता है और कुछ लोग ऐसे भी होते है जो समय की परवाह नहीं करते| उनके लिए समय की इज़्ज़त करना महत्वपूर्ण नहीं होता| ऐसे लोग अपने जीवन का आधा समय व्यर्थ में बिता देते है| समय धन से भी ज्यादा कीमती है; क्योंकि यदि धन को खर्च कर दिया जाए तो यह वापस प्राप्त किया जा सकता है हालांकि, यदि हम एक बार समय को गंवा देते हैं, तो इसे वापस प्राप्त नहीं कर सकते हैं। समय के बारे में एक सामान्य कहावत है कि, “समय और ज्वार-भाटा कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करते हैं।” यह बिल्कुल पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व की तरह ही सत्य है, अर्थात्, जिस तरह से पृथ्वी पर जीवन का होना सत्य है, ठीक उसी तरह से यह कहावत भी बिल्कुल सत्य है। समय बिना किसी रुकावट के निरंतर चलता रहता है ।
{\__/}
(• ․ •)
/>✿>