समय के सदुपयोग पर अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए
Answers
Answered by
2
Explanation:
07-Jun-2020
मेरा छोटा भाई,
मैं चाहती हूं की तुम समय का सदुपयोग करना सीखो क्योंकि आज मैंने तुम्हारे मित्र से मिला उसने अपना होमवर्क समय पर किया था यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई कि उसने अपना होमवर्क समय पर किया है लेकिन तुम अपना होमवर्क समय पर नहीं करते हो समय एक धन की तरह होता है धन अगर एक बार खो जाए उसे दोबारा पाया जा सकता है लेकिन समय अगर एक बार खो जाए उसे दोबारा पाया नहीं जा सकता मेरी आशा है कि तुम भी अपना होमवर्क समय पर करो ताकि तुम्हें आगे जाकर कोई परेशानी ना हो तुम्हारी बहन
Similar questions