Hindi, asked by Jagpreet1, 1 year ago

समय का सदुपयोग पर संवाद हिंदी

Answers

Answered by TheLifeRacer
22
Hii! नमस्कार☺

समय का सदुपयोग
--------------------------------
समय जिसे किसी न नहीं देखा ,लेकिन जिसकी बाते सभी के मुखरविदों से सुनी जाती है।लोग कहते है ।समय का बहुत उपयोग है। हा ये बात तो सही है ।लेकिन समय का बहुत धयान नहीं देते ।विद्वान लोग अपनी समय का मूल्य जानते है।लेकिन वहुत समय का मूल्य नहीं जानते।समय बीतता जा ता है ।और किसी काम को हम कल पर छोड़ देते है।और समय का दुरूपयोग करते है।जो मेरे अनुसार मूर्खता है।हम आज का काम कल पर छोड़ देते और कल का काम और दूसरे दिनों पर।

इसी पर बाबा कबीर ने कहा है।
★काल करो से आज करो आज करो से अब
पल में प्रलय होवेगा ।बहुरि करोगे कब ।हो कबीरा।बहुरि करोगे के कब।
●इसका आशय है कि समय रूपी पहिया बिता जा रहा है,और तुम्हे इस जगत में बहुत कुछ करना है।तो तुम उन कामो को कब कारोगों और पल में दुनिया से तुम्हारा वजूद मिट जाएगा सो जितना जल्द हो सके अपनी सभी कंक को निपटा लो।

लेकिन हम आज उल्टा करते ।
★आज करो से कल करो कल करो से परसू।पल में क्या होत है।

★ लेकिन जान ले ये हमारा बीतता हुवा समय कभी वापस लौट के नहीं आएगा।

★ये कटु सच है , की समय बीत रहा है और समय चक्र की पहिया ।तेजी से नाच रही है।और हमारी जिंदगी की पहिया भी बीतती जा रही

★समय रहता है तो उसका मूल्य नहीं जानते लेकिन जब चला जाता है तो समय का मूल्य जान जाते है।और पाश्ताप करते है।

★ समय रहती है तो ज्ञान नहीं रहता और जब ज्ञान आती है तो समय नहीं रहता।

■ समय का सदैव उपयोग करे समय सबसे बड़ी धन है।समय मिंटो में आमिर और सेकंडों में गरीब बना देती।

◆time and tide never wait for none.
______________________________________

आशा करता हु मदद करेगा।☺☺

राजकुमार

Jagpreet1: पिता पुतर मे संवाद भेजो जी
RehanAhmadXLX: NAya question pooch kar link yahan dedo
anteshJaiswal: nice
Answered by Anonymous
0

Answer:

refer to this attachment ✅✅

Attachments:
Similar questions